वहाबी आतकंवादियों का शिया मस्जिद पर हमला 19 शहीद
पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद के बाहर हुए बम धमाके में 19 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।
यह धमाका जुमे की नमाज़ के बाद हुआ है। धमाके के पहले, तीन चरमपंथियों ने हायताबाद मस्जिद में घुसकर लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी, ग्रेनेड फेंके। पिछले महीने सिंध प्रांत के शिकारपुर ज़िले में भी एक शिया मस्जिद पर हमला हुआ था जिसमें 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
पिछले साल दिसंबर में पेशावर के एक स्कूल में हुए चरमपंथी हमले में 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे और इसकी ज़िम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली थी।
नई टिप्पणी जोड़ें