बहरैन क्रांति की चौथी पर्षगांठ देखें तस्वीरों में
बहरैन की क्रांति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जेल में बंद देश के सबसे बड़े विपक्षी दल के प्रमुख शैख़ सलमान के जनता के नाम संदेश के बाद हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आले ख़लीफ़ा शासन की जेल में बंद बहरैनी नेता शैख़ अली सलमान ने अपने संदेश में जनता को बहरैन की शाही सरकार के विरुद्ध शांतिपूर्ण जन क्रांति जारी रखने का निमंत्रण दिया है। मनामा की प्रमुख सड़कें व्यापक स्तर पर होने वाले प्रदर्शनों के कारण बंद हो गयी जबकि व्यापारिक केन्द्र, दुकानें और स्कूल बंद रहे और समस्त सरकारी कार्यालय, बैंक और कारोबारी सेन्टर की गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं।
बहरैन में जनता क्रांति के आरंभ से ही चुनाव द्वारा जनतांत्रिक सरकार के गठन और देश में लोकतंत्र की स्थापना की मांग कर रही है। बहरैन सरकार ने 28 दिसंबर को अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख शैख़ अली सलमान को दिखावटी चुनाव के विरुद्ध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ़्तार कर रखा है। दूसरी ओर देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें