अमरीका ने भी माना कि हिज़्बुल्लाह आतंकवाद का विरोधी है
अमरीकी राजदूत ने कहा है कि हिज़बुल्लाह, सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध कर रहा है।
यह बात अमरीकी राजदूत डेविड हील ने लेबनान के एक राजनेता वलीद जुंबलात के साथ भेंट में कही है। अलजज़ीरा टीवी चैनेल के उद्घोषक फ़ैसल अलक़ासिम के अनुसार अमरीकी राजदूत ने बेरूत में वलीद जुंबलात के साथ भेंट में यह बात स्वीकार की है कि हिज़बुल्लाह, वास्वत में सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध कर रहा है। यह भेंटवार्ता पिछले सप्ताह बेरूत में हुई थी जिसमें लेबनान के स्वास्थ्यमंत्री भी सम्मिलित थे।
अलजज़ीरा के उद्घोषक ने इस भेंटवार्ता से संबन्धित कुछ बातें ट्विटर पर लिखी हैं। उल्लेखनीय है कि यह टीवी चैनेल सीरिया और इस्लामी प्रतिरोध का कड़ा विरोधी रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें