यमन के सरकारी चैलन ने पहली बार दिखाई शियों की अज़ान
यमन के सरकारी चैनल ने शिया हौसियों के सत्ता में आने के बाद शिया अज़ान को जारी किया है।
टीवी शिया सोशल मीडिया में सक्रिय लोगों ने यमन के सरकारी चैनल यमन टीवी की इस अज़ान को चित्र के साथ जारी किया है।
जो चित्र जारी किया गया है उसमें हय्या अला ख़ैरिल अमल को दिखाया गया है जो केवल शिया अज़ान में ही कहा जाता है।
नई टिप्पणी जोड़ें