इराक़ में दस साल बाद हटा कर्फ़्यू!! लोगों ने ख़ुशियां प्रकट कीं + चित्र


इराक़ी की राजधानी बग़दाद के लोग दस साल के बाद रात में सड़कों पर आए

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार बग़दाद के रहने वालों ने कल रात सड़कों पर उतर कर दस साल बाद रात का कर्फ़्यू हटाए जाने पर ख़ुशियां प्रकट कीं।

इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अल एबादी ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में दस साल से जारी रात के कर्फ़्यू को हटाने का आदेश जारी किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें