इस्राईल की मूर्खता का अभी बड़ा जवाब बाक़ी है
सिपाहे पासदाराने इन्क़ेलाबे इस्लामी फ़ोर्स के वरिष्ठ कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद अली जाफ़री ने कहा है कि इस्राईल को दूसरे करारे जवाब की प्रतीक्षा करनी चाहिए। उनका कहना था कि अगला जवाब पूरी शक्ति से दिया जाएगा और इससे भी विध्वंसक होगा। ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद अली जाफ़री ने कहा कि अगला जवाब केवल सीमा पर नहीं होगा बल्कि जहां भी इस्राईली और उनके चाहने वाले होंगे दिया जाएगा।
उन्होंने गृहमंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम जिसका शीर्षक था “संघर्ष जारी है” में कहा कि ईरान का जवाब ही हिज़्बुल्लाह का जवाब है, हम और हिज़्बुल्लाह एक ही हैं और हमारे शहीदों का जहां भी ख़ून बहेगा, हमारा जवाब भी एक ही होगा। मुहम्मद अली जाफ़री ने कहा कि हिज़्बुल्लाह का यह जवाब, अगले जवाब से बहुत ही कम था और अगला जवाब ऐसा होगा जिससे ज़ायोनी शासन पाठ सीख लेगा ताकि दोबारा मूर्खता न करे।
सिपाहे पासदाराने इन्क़ेलाबे इस्लामी के वरिष्ठ कमान्डर ने कहा कि ज़ायोनी शासन हिज़्बुल्लाह के कमान्डरों की टारगेट किलिंग इसलिए कर रहा है क्योंकि वह प्रतिरोध से बुरी तरह भयभीत है किन्तु उसने क़ुनैतरा पर हमला करके बहुत बड़ी मूर्खता का प्रदर्शन किया क्योंकि उसे पता था कि इस प्रकार की कार्यवाही का करारा जवाब दिया जाएगा।
दूसरी ओर सिपाहे पासदारान के एक अन्य कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि ईरान, विश्व शक्तियों के साथ युद्ध के लिए स्वयं को तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस्राईल इससे बहुत तुच्छ है कि वह ईरान को धमकी दे।
जनरल सलामी ने इस्राईल के विरुद्ध हिज़्बुल्लाह की हालिया कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतिरोध की त्वरित कार्यवाही और शक्ति का एक छोटा सा प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि क़ुनैतरा पर हमले का मामला कभी भी ठंडे बस्ते में नहीं जाएगा और जवाबी कार्यवाही के लिए समय और स्थान की कोई सीमा नहीं है और ज़ायोनी शासन को ऐसा जवाब दिया जाएगा जिसे उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
नई टिप्पणी जोड़ें