अमरीकी राष्ट्रपति के सामने रूसी हथियारों के भरोसे हिन्दुस्तानी दहाड़
भारतीय सेना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूस के आधुनिक हथियारों के साथ अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा के सामने अपना दमखम दिखाया।
टीवी शिया, भारतीय सेने ने इस प्रोग्राम में मिग 29 और टी 90 टैंकों का प्रयोग किया। इसी प्रकार इस नुमाईश में रूस के बने उन्नत हथियारों जैसे विभिन्न प्रकार के हेलीकाप्टरों और मीज़ाइलों को दिखाया गया।
विष्लेषकों का मानना है गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूसी हथियारों की नुमाई भारतीय उपमहाद्वीर में रूस के बढ़ते हुए प्रभाव को दिखाती है।
कुछ विष्लेषकों का कहना है कि एक ऐसी नुमाईश जहा रूसी हथियारों का बोल बाला हो वहां पर ओबामा का जाना एक बड़ी ग़ल्ती थी।
नई टिप्पणी जोड़ें