ISIS ने एक जापानी का सर काटा
यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें जापान के फ़्रीलांस पत्रकार केन्जी गोटो अपने हाथ में मरे हुए एक व्यक्ति की तस्वीर लिए दिखाई दे रहे हैं जो कथित तौर पर जापान के नागरिक हरुना युकावा की है। हरुना युकावा को तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएस ने बंधक बनाया था।
इस फ़ूटेज में जो बाद में यूट्यूब से हटा ली गयी, गोटो कहते हैं कि आईएसआईएस अपने गुट की एक महिला सदस्य के बदले में उन्हें रिहा करने के लिए तय्यार है। इस महिला सदस्य को 2005 में जॉर्डन में एक होटल पर हुए हमले में लिप्त माना जा रहा है।
देखें isis ने दूसरे अमरीकी पत्रकार का भी गला काट दिया
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएस ने जापान सरकार से बंदियों की रिहाई के लिए 20 करोड़ डॉलर फिरौती की मांग की थी और इसके लिए उसने 72 घंटे का वक़्त दिया था। यह समय सीमा शुक्रवार को ख़त्म हो गयी। जिसके बाद आईएसआईएस ने इंटरनेट पर एक चेतावनी जारी की जिसमें उसने कहा था कि आईएसआईएस के लिए जापानी बंधकों की हत्या के लिए “”उलटी गिन्ती शुरु हो गयी है।”
उधर जापानी प्रधान मंत्री शिन्ज़ो अबे ने हरुना युकावा की कथित हत्या की भर्त्सना की है और इसे घृणित व नाक़ाबिले माफ़ी आतंकवादी कृत्य की संज्ञा दी है। उन्होंने शनिवार को इस वीडियों क्लिप की सच्चाई को परखने के लिए मंत्रीमंडल की देर रात बैठक के बाद यह बात कही।
देखें ISIS ने एक ब्रिटिश नागरिक का गला काटा
बाद में जापानी प्रधान मंत्री ने जापानी बंधक की हत्या की संभावना को बहुत प्रबल बताते हुए इस वीडियो को विश्वस्नीय बताया। उन्होंने कहा कि जापान सरकार आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगी बल्कि इससे निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करेगी।
इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी जापानी नागरिक की कथित हत्या की भर्त्सना की है।
वाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, “हमारी सहानुभूति जापानी जनता को पहुंचे भयावह नुक़सान पर उसके साथ है। हम केन्जी गोटो सहित दूसरे बाक़ी बंधकों की तुरंत रिहाई की अपनी मांग दोहराते हैं।”
ज्ञात रहे आईएसआईएस अमरीका और ब्रिटेन के पत्रकारों, राहत कर्मियों सहित 5 विदेशियों की गर्दन मार चुका है।
देखें ISIS ने एक साथ 15 सैनिकों के गले काटे
आईएसआईएस बंधक बनाने और फिर फिरौती के बदले रिहाई की युक्ति अपनाए हुए है ताकि अपने घृणित कृत्य को जारी रखने के लिए ज़रूरी वित्तीय स्रोत मुहैया कर सके।
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार पिछले साल आईएसआईएस ने 4 करोड़ 50 लाख डॉलर फिरौती में वसूल किए थे।
आईएसआईएस ने इराक़ और सीरिया में अपने नियंत्रण वाले इलाक़ों में जनसंहार सहित ऐसे जघन्य अपराध किए हैं जिनसे मानवता का सिर शर्म से झुक जाए।
देखें दाइश (isis) का बच्चों के साथ अनोखा प्यार / मैं अल्लाह से तुम्हारी शिकायत करूंगा
नई टिप्पणी जोड़ें