छिपने की जगह ढू़ड लो! हिज़्बुल्लाह


हिज़्बुल्लाह प्रमुख़ हसन नसरुल्लाह ने ज़ायोनियों केवल दो शब्दों में पैग़ाम दिया है और कहा है कि "अपने छिपने के स्थानों को तैयार कर लो"।

टीवी शिया पिछले दिनों इस्राईली सेना के हेलीकाप्टर के हमले में हिज़्बुल्लाह के कुछ लड़ाके शहीद हो गये थे, जिसके जवाब में हिज़्बुल्लाह प्रमुख़ ने ज़ायोनियों को दो शब्दों का चेतावनी भरा संदेश दिया है जो अरबी और इबरी भाषा में लिखा गया है "جهزوا ملاجئکم! / חָמוּשׁ מקלטים" (अपने छिपने के स्थान तैयार कर लो)

देखें हिज़्बुल्लाहः इस्राईली हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
उनका यह संदेश इन दो भाषाओं में केवल इन्ही दो शब्दों के साथ अलमनार साइट पर हसन नसरुल्लाह के फोटो के साथ जारी हुआ है, और इसको एक प्रकार से हिज़्बुल्लाह की तरफ़ से एलाने जंग समझा जा सकता है।

इन संदेश के जारी होने के बाद से केवल एक दिन में इसको एक करोड़ बीस लाख लोग देख चुके हैं।

देखेंः इस्राईली हमले में एमाद मुग़निया के बेटे सहित हिज़्बुल्लाह के कई लड़ाके शहीद

ज्ञात रहे कि रविवार के दिन सीरिया के क़ुनैतरा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय इस्राईली हमले में हिज़्बुल्लाह के कई लड़ाके शहीद हो गये थे।

नई टिप्पणी जोड़ें