शरई अदालत के नाम पर ISIS के नए अपराधों की तस्वीरें


इराक़ के नैनवा प्रांत में आतंकवादी संगठन ISIS  की अदालत के आदेश के बाद इन आतंकवादियों ने दो लोगों को सलीब पे चढ़ा दिया, एक औरत को संगसार और दो आदमियों को एक ऊँची इमारत के फेंक दिया।

टीवी शिया इन तस्वीरों के आधार पर जो ISIS की समर्थक साइटों पर जारी हुई हैं, नैनवा प्रांत की शरई अदालत ने कुकर्मों को आरोप में 5 लोगों को मौत की सज़ा दी है।

जिनमें से दो मर्दों को एक इमारत के फेंक दिया गया, दो आदमियों को सलीब पे चढ़ाया गया और एक औरत को संगसार किया गया है।

स्पष्ट रहे कि यह आतंकवादी जेहादुन्निकाह के नाम पर मुसलमानों की औरतों की इज्ज़त को तार तार करते रहते हैं दूसरों का माल लूटते रहते हैं, लेकिन अगर किसी दूसरे पर एक छोटा सा आरोप भी लग जाए तो लोगों को डराने के लिय शरई अदालत के नाम पर यह घिनौने और इन्सानिय से दूर काम किया करते हैं।

प्रश्न यह है कि क्या यह वास्तव में मुसलमान है?!

नई टिप्पणी जोड़ें