आस्ट्रेलियाई लड़कियों में ISIS के लिये बढ़ता झुकाव
आस्ट्रेलिया के न्यायमंत्री का कहना है कि आस्ट्रेलियन लड़कियों में आईएसआईएल की सदस्यता के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।
जार्ज ब्रांदीस ने कहा कि छह महीने पहले तक हम आस्ट्रेलियन लड़कों के आईएसआईएल में जाने के प्रति चिंतित थे किंतु नए सर्वेक्षणों से ज्ञात होता है कि अब आस्ट्रेलियन लड़कियों में आईएसआईएल के प्रति आकर्षण बढ़ा है और वे इराक़ तथा सीरिया में जाकर आईएसआईएल का सहयोग करना चाहती हैं।
आस्ट्रेलिया के न्यायमंत्री ने कहा कि लगभग 90 आस्ट्रेलियन नागरिक, इस समय आईएसआईएल के समर्थन में युद्धों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियन राष्ट्र को यह जानना चाहिए कि यह एक वास्तविक समस्या है जो उनके सामने है।
नई टिप्पणी जोड़ें