Game over: हसन नसरुल्लाह

हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव हसन नसरुल्लाह ने यह बताते हुए कि अमरीका आईएसआईएस को समाप्त नहीं करना चाहता हैं कहाः सीरिया में खेल ख़त्म हो चुका है और खिलाड़ियों के हाथ जल रहे हैं और आघ उनके चेहरों तक पहुँच चुकी है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार हसन नसरुल्लाह ने कहाः अमरीकी ISIS को समाप्त नहीं करना चाहते हैं बल्कि वह उनके फैलने को रोकना चाहते हैं।

उन्होंने कहाः अमरीकी ISIS को रोकने के बदले में इराक़ में दोबारा अपने सैन्य अड्डे बनाने और अमरीकी सैनिकों को इराक़ी क़ानून के आधार पर सज़ा को रोकने का लक्ष्य रखते हैं, और सीरिया में भी यही है जहां अमरीकी यह कह रहे हैं कि क्यों सीरिया के राष्ट्रपति को isis  से बचाया जाए, बल्कि इस संगठन को बाक़ी रहना चाहिये ताकि इस प्रकार बशार अल-असद पर दबाव बना रहे, यहां तक कि सीरिया संकट का कोई राजनीतिक हल निकल सके।

उन्होंने आगे कहाः सीरिया संकट का कोई भी हल बशार असद के बिना नहीं निकल सकता है, सीरिया में अमरीकी खेल ख़त्म हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इराक़ में आतंकवादी को अमरीका ने नहीं बल्कि इराक़ी जनता ने अपने इरानी भाईयों के साथ मिलकर हराया है।

नई टिप्पणी जोड़ें