वहाबी मुफ़्ती का एक और बेतुका फ़तवा, स्नोमैन बनाना हराम है
सउदी अरब के मुफ़्ती ने एक अटपटा फ़तवा देकर हंगामा खड़ा कर दिया है।
सऊदी मुफ़्ती ने अपने फ़तवे में कहा है कि स्नोमैन बनाना हराम है। बहरैन के अलवसत अख़्बार की रिपोर्ट के अनुसार सउदी मुफ़्ती मोहम्मद सालेह अलमुन्जिद ने सउदी अरब के उत्तरी भाग में बर्फ़बारी के बाद यह फ़तवा दिया है।
हिमपात के बाद बच्चों और रूचि रखने वाले लोगों द्वारा जगह जगह स्नोमैन और बर्फ़ से विभिन्न आकृतियां बनाईं जिसे मुफ़्ती ने वर्जित घोषित कर दिया।
अलमुन्जिद ने सोशल वेबसाइट के अपने पेज पर उत्तरी सउदी अरब में बर्फ़बारी का मज़ा उठा रहे लोगों और इस दौरान बनायी गयी बर्फ़ की मूर्तियों की तस्वीरें प्रकाशित कीं और बर्फ़ की मूर्तियों के निर्माण को हराम ठहराया।
सउदी अरब के मुफ़्ती के इस फ़त्वे की सोशल वेबसाइटों पर कड़ी आलोचना हो रही है।
सउदी अरब के मुफ़्ती अपने अतार्किक एवं आश्चर्यचकित करने वाले फ़त्वे देने के लिए दुनिया में मशहूर हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें