ISIS ने मूसल छोड़ने की तैयारी कर ली है

इराक़ के प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने एक महीने के अंदर तिकरीत नगर की आईएसआईएल के क़ब्ज़े से आज़ादी का संकल्प जताया है।  

हैदर अलएबादी ने कहा कि सेना एक महीने के अंदर तिकरीत को आज़ाद कराने की कार्यवाही शुरु करेगी। उन्होंने रोयटर्ज़ से बातचीत में कहा, “अगर ईश्वर ने चाहा तो तिकरीत जल्दी ही आज़ाद हो जाएगा और मुझे उम्मीद है कि यह काम एक महीने या उससे कम समय में हो जाएगा लेकिन मूसल शहर की आज़ादी के लिए समय सीमा नहीं तय की जा सकती शायद जो सोचा है उससे पहले ही ऐसा हो जाए। हम बिना सुनियोजित कार्यक्रम के मूसल की ओर नहीं बढ़ना चाहते किन्तु तिकरित एक महीने से कम समय से आज़ाद हो जाएगा।”

सूत्रों से पता चला है कि ISIS ने इराक़ी सेना के संभावित हमले को देखते हुए मूसल से भागने की तैयारी कर ली है।

ISIS ने इराक़ में अपनी हार स्वीकारी

इराक़ी प्रधान मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि इराक़ी सेना के पुनर्गठन में तीन साल लगेंगे और कहा कि आईएसआईएल के आतंकवादियों के साथ जारी लड़ाई के दौरान एक सक्षम इराक़ी सेना का गठन कठिन कार्य है। हैदर अलएबादी ने कहा कि मौजूदा जंग के साथ सेना का पुनर्गठन बहुत कठिन कार्य है और हम इन दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में है, अर्थात लड़ाई जारी रहे और इसी दौरान सेना का इस प्रकार पुनर्गठन किया जाए कि उससे लड़ाई प्रभावित न हो।
इराक़ी प्रधान मंत्री ने सेना में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को हटाने के बारे में कहा, “सैन्य एवं नागरिक संस्थाओं में भ्रष्टाचार से संघर्ष मूल मुद्दा है क्योंकि इससे रणक्षेत्र में सेना को निपुण बनाने में मदद मिलेगी।” हैदर अलएबादी ने कहा कि अभी हमने सेना में आशिंक रूप से सुधार का काम शुरु किया है और इससे सेना बेहतर हुयी है और हम इसे जारी रखेंगे।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने आईएसआईएल के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ की ओर से इराक़ी सेना के प्रति समर्थन में कमी की आलोचना करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ इराक़ी सेना को ट्रेनिंग में बहुत ढिलाई कर रहा है।

यह भी देखें ISIS के ख़तरे के बारे में इमाम अली की भविष्यवाणी

नई टिप्पणी जोड़ें