बहरैन में जारी है विरोध प्रदर्शन / तस्वीरी रिपोर्ट
बहरैनी जनता जमीअते वेफ़ाक़ के महासचिव और प्रसिद्ध धर्मगुरु शेख़ अली सलमान के समर्थन में सड़कों पर उतरी।
बहरैनी स्रोतों के अनुसार इस प्रदर्शन को तितर बितर करने के लिये आले ख़लीफ़ा ने आँसू गैस के गोले छोड़े। आले ख़लीफ़ा की तरफ़ से ज़हरीली गैस छोड़े जाने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ हुई।
नई टिप्पणी जोड़ें