सऊदी अरब में हज मंत्रालय ने हाजियों को मस्जिद में जाने से रोका, कार्यवाही की धमकी दी

सऊदी अधिकारी जिस प्रकार भी संभव हो सके हाजियों को जद्दा में मस्जिदुर्रहमा पहुँचने से रोकना चाहते हैं।

टीवी शिया सऊदी अरब के समाचार पत्र मक्का ने अपने मंगलवार के संक्रण में लिखा है कि इस देश के हज मंत्रालय ने उमरे के संबंधित तमाम एजेंसियों को आदेश दिया है कि वह हाजियों को मस्जिदुर्रहमा (जिसका पहले मस्जिदे फ़ातेमा नाम था) न ले जाएं।

हज मंत्रालय ने कहा है कि कुछ एजेंसियां इस संबंध में बनाए गये क़ानून का पालन नहीं कर रही हैं और कुछ एजेंसियां उमरे को मौसम में हाजियों को इस मस्जिद में ले जा रही हैं।

मंत्रालय का कहना है कि हमें सूचनाएं मिलीं है कि कुछ काफ़िलों के ड्राइवर हाजियों को इस मस्जिद ले कर जा रहे हैं, हज मंत्रालय का कहना है कि क़ानून का उल्लंघन करने वाली एजेंसियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

नई टिप्पणी जोड़ें