अमरीका ने फिर ISIS को पहुँचाए हथियार!
अमरीकी सैनिकों ने एक बार फिर आतंकवादी संगठन ISIS को हथियार और संसाधन दिये हैं।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार स्वंयसेवी बलों के एक अधिकारी ने कहा है कि शुक्रवार के दिन अमरीकी वायुयानों ने कई बार पैराशूट के माध्यम से हथियार और सैन्य संसाधन आतंकवादी संगठन ISIS के लिये गिराए हैं। यह घटना यसरब क्षेत्र की है।
स्पष्ट रहे कि इससे पहले भी अमरीकी सेना ने आतंकवादियों की सहायता करते हुए उनके लिये इसी प्रकार हथियार और संसाधनों की सप्लाई की थी।
यह है आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई का दावा करने वाले अमरीका वास्तविक चेहरा।
नई टिप्पणी जोड़ें