ज़ायोनी शासन मस्जिदुल अक़सा के गिरा देना चाहता है!
ज़ायोनी शासन की ओर से मस्जिदुल अक़सा के इर्द-गिर्द खुदाई का काम जारी है।
संचार माध्यमों ने सूचना दी है कि बैतुल मुक़द्दस में स्थित मस्जिदुल अक़सा के चारों ओर खुदाई की जा रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार इस खुदाई के कारण मस्जिदुल अक़सा के आंगन में बोराक़ नामक भाग गिर गया जो बाबुल मुग़ारबा के भीतर स्थित था। ज़ायोनी शासन ने मस्जिदुल अक़सा के आंगन के नीचे सुरंगें खोदी हैं जिनके माध्यम से वह इस मस्जिद को पूर्ण रूप से ध्वस्त करने की अपनी योजना को क्रियान्वित करना चाहता है।
इसी बीच मस्जिदुल अक़सा के इमाम शैख अकरमा सब्री ने ज़ायोनी शासन के हाथों बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण के प्रति चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन 1967 से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के यहूदीकरण के प्रयास में लगा हुआ है।
नई टिप्पणी जोड़ें