मक्के के इमाम के पास एक लाख साठ हज़ार डॉलर क़ीमत की गाड़ी!!

सोशल मीडिया पर इन दिनों मस्जिदुल हराम के इमाम और मक्के व मदीने के पवित्र स्थलों के मामलों के प्रमुख अब्दुर्रहमान सदीस की मर्सडीज़ बेन्ज़ की गाड़ी के काग़ज़ात चर्चा में हैं।

गाड़ी के काग़ज़ात से प्रतीत होता है कि यह गाड़ी 2015 का एसएल-400 माडल है। इस गाड़ी का मूल्य एक लाख साठ हज़ार डालर या लगभग एक करोड़ रूपये है। यह गाड़ी लगभग दस दिन पहले सदीस को दी गयी या उनके लिए ख़रीदी गयी है। गाड़ी के काग़ज़ात पर जो तारीख़ है वह हिजरी क़मरी वर्ष का पहला महीना है और यह कहा जा सकता है कि यह उपहार राजमहल की ओर से दिया गया जो आम तौर पर विशेष रूप से दिया जाता है जिसके अंतर्गत व्यवस्था से संबंधित धर्म गुरुओं को ज़मीन, पैसे और गाड़ियां दी जाती हैं और ये उपहार हर वर्ष धर्म गुरू परिषद से संबंधित लोगों को दिये जाते हैं।

यह गाड़ी और इसका मूल्य, उसके मुक़ाबले में कुछ भी नहीं है जो मक्के के इमाम शैख़ सदीस को जुमे के ख़ुतबों में सऊदी नरेश की प्रशंसा करने के लिए दिया गया है। दो वर्ष पूर्व ट्वीटर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सदीस को एक प्लाट दिये जाने की कड़ी आलोचना की थी जिसका मूल्य छह करोड़ नब्बे लाख डालर या सवा चार अरब रुपये था ।

सदीस की गाड़ी से सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के प्रचारकों और धर्मगुरुओं के पास मौजूद धन संपत्ति की कड़ी आलोचना आरंभ हो गयी है। कुछ ने कमेंट किया कि धर्म गुरुओं को लोभी नहीं होना चाहिए। एक अन्य ने कमेंट किया कि सऊदी अरब में सरकारी आंकड़ों के अनुसार तीस प्रतिशत लोग निर्धनता में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और निर्धन लोग ही पहले स्वर्ग में जाएंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें