मस्जिदुल अक़सा को सऊदी भेज दो/ मुसलमानों के लिए इस धरती पर कोई स्थान नहीं

टीवी शिया यहूदी धर्मगुरु (ख़ाख़ाम) स्टीवन ब्रोज़नस्की ने अमरीका में एक लेख लिखकर अधिक्रत फ़िलिस्तीन में समस्याओं के समाधान के तौर पर मस्जिदुल अक़साल और क़ुब्बतुस सख़रा को सऊदी अरब स्थानान्त्रित किये जाने की पेशकश की है!

उन्होंने कहाः मस्जिदुल अक़सा और क़ुब्बतुस सख़रा के स्थानान्त्रण के बाद फ़िलिस्तीन और इस्राईल में रहने वाले अरबों को एक साथ हमें सज़ा देनी चाहिए ताकि वह समझ सकें उनके लिये इस्राईल में कोई स्थान नहीं है!

इस कट्टरपंथी धर्मगुरू ने लिखाः इस्राईली अधिकारियों को आदेश देना चाहिये ताकि कोई भी मुसलमान कम से कम छः महीने तक मस्जिदुल अक़सा में प्रवेश न कर सके।

उसने आगे लिखाः इस समय वास्तव में जंग इस्राईलियों और इस्राईल में रहने वाले अरबों के बीच हैं, वास्तविक शत्रु इस्राईल में रहने वाले मुसलमान हैं, इसलिये उनको समाप्त करने के लिये हमें कोशिश करनी चाहिये।

इस धर्मगुरु ने अपने लेख के अतं में सुझाव दिया कि इस्राईल को शहरी क़ानूनों को दरकिनार करते हुए अरबों को इस्राईल से बाहर कर देना चाहिये, और उनके घरों को मिट्टी में मिला देना चाहिये चाहे उन्होंने एक छोटा सा पत्थर ही इस्राईल की तरफ़ फेंका हो, और यह कार्य कैमरों के सामने करना चाहिये।

नई टिप्पणी जोड़ें