करबला पहुँचने के लिये 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा देखें तस्वीरों में
करबला में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम मनाने के लिए बहुत से श्रद्धालु 700 किलोमीटर पैदल चलकर करबला पहुंचेंगे।
अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के फाव नगर से सैकड़ों लोग सोमवार 24 नवंबर को पैदल करबला के लिए निकले हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार करबला के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग विभिन्न नगरों से करबला जा रहे हैं ताकि 20 सफ़र को इमाम हुसैन के चेहलुम में वे करबला पहुंचे। इन लोगों में से बहुत से लोग पैदल 700 किलोमीटर की यात्रा तय करके करबला पहुंचेंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 800 अंजुमनों के सदस्य इमाम हुसैन चेहलुम के आयोजन में भाग लेने के लिए पैदल निकल चुके हैं। इराक़ के एक वरिष्ठ धर्मगुरू इज़्ज़ुद्दीन अलहकीम ने बताया कि बसरा से करबला के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रविवार को पैदल निकला है जो 20 सफ़र से पहले ही पवित्र नगर करबला पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न नगरों से करबला जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया गया है।
करबला जाने वाली अंजुमनों के एक सदस्य का कहना है कि हम 700 किलोमीटर पैदल चलकर इन्शाल्लाह करबला में इमाम हुसैन का चेहलुम मनाएंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें