इराक़ में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो क्षेत्रों पर इराक़ी सेना का क़ब्ज़ा हुआ+ तस्वीरें


टीवी शिया (इराक़) इराक़ी सुरक्षा बलों ने आख़िरकार सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण दो क्षेत्रों को दयाली प्रांत में ISIS के आतंकवादियों से साफ़ कर दिया है।

अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी सुरक्षा बलों नें रविवार के दिन अलसादिया और जौला क्षेत्रों को आतंकवादियों के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया है।

बद्र बटालियन के प्रमुख हादी अलआमेरी जो इस अभियान का नेत्रत्व कर रहे थे ने बताया कि सादिया और जौला से आतंकवादियों के भगाने के बाद आतंकवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंगो को निष्क्रिय कर दिया गया है।

स्पष्य रहे कि इस आभियान में स्वंयसेवकों ने इराक़ी सेना का पूरा साथ दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें