CNN ने ओबामा को ओसामा बताया!!
सी एन एन चैनल के अपने एक कार्यक्रम में अलक़ायदा के पूर्व सरग़ना ओसामा बिन लादेन के स्थान पर ग़ल्ती से ओबामा का नाम अपनी स्क्रीन पर लिख दिया।
टीवी शिया अमरीकी चैनल सी एन एन ने समाचार दिखाते समय ओसामा बिन लादेन के स्थान पर ओबामा का नाम अपने चैनल की स्क्रीन पर दिखा दिया।
यह समाचार बोलिटेन अमरीका की जल सेना के कुछ सैनिकों द्वारा आपने उस साथी की निंदा के दौर पर दिखाया जा रहा था जिसने कहा था कि उसने ओसामा को मारा है।
CNN द्वारा इस प्रकार की ग़ल्ती करना बहुत ही अजीब लगा लेकिन क्या आपको लगता है कि यह वास्तव में एक ग़ल्ती मात्र थी?
नई टिप्पणी जोड़ें