अपनी क़ब्र खोद रही है आले सऊद सरकार


सऊदी अरब के प्रसिद्ध व वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह शैख़ बाक़िर निम्र की रिहाई की मांग को लेकर आले सऊद सरकार के विरोध में प्रदर्शनों का क्रम जारी है।

इराक़ के वरिष्ठ धर्म गुरू आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि ने शैख़ बाक़िर निम्र की सज़ाए मौत को लागू करने के दुष्परिणामों पर सऊदी सरकार को सचेत करते हुए कहा कि आले सऊद शासन यह जान ले कि शैख़ निम्र की सज़ा को लागू करके वह अपने हाथों से अपनी क़ब्र खोदेगा। पवित्र नगर नजफ़ के इमामे जुमा शैख़ सदरूद्दीन क़बान्ची ने बल देकर कहा कि सऊदी सरकार ने शैख़ निम्र को मृत्यदंड देकर बहुत बड़ी ग़लती की है। उनका कहना था कि सऊदी सरकार अपने हाथों से अपनी क़ब्र खोद रही है।

उधर वरिष्ठ सऊदी धर्म गुरू से सहृदयता व्यक्त करते हुए हज़ारों की संख्या में यमन वासियों ने राजधानी सनआ में सऊदी अरब के दूतावास के सामने प्रदर्शन किए और शैख़ निम्र की तुरंत रिहाई की मांग की। सऊदी दूतावास के सामने होने वाले प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी “हम सब शैख़ निम्र हैं” और “स्वतंत्रता स्वतंत्रता” के नारे लगा रहे थे।  सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों में अलहौसी आंदोलन के सशस्त्र लड़ाके भी भी थे किन्तु दूतावास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के मध्य किसी भी प्रकार की झड़पों की सूचना नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब के दूतावास की दीवार पर “हम सब शैख़ निम्र हैं” आले सऊद मुर्दाबाद और “ इमाम मेहदी हम तैयार हैं” जैसे नारे लिख दिए।

इसी प्रकार ईरान, बहरैन और कई देशों में शैख़ बाक़िर निम्र को सऊदी अरब के विशेष न्यायालय द्वारा दी जाने वाली अन्यायपूर्ण सज़ा के विरोध में व्यापक प्रदर्शन हुए जिनमें प्रदर्शनकारियों ने आले सऊद शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की।

सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं और जनता शैख़ निम्र को तत्काल रिहा करने की मांग कर रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें