सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों को हासिल है इस्राईल का समर्थन

इस्राईल के युद्ध मंत्री ने सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों के साथ सहयोग एवं सहकारिता की बात स्वीकार की है।

मूशे यालून ने कहा है कि वर्तमान समय में आईएसआईएल हमारे लिए कोई ख़तरा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीरिया में सक्रिय सशस्त्र गुटों और तेलअवीव के बीच सहकारिता जारी है। इस्राईल के युद्धमंत्री ने कहा कि इस्राईल के निकट सीरिया की सीमा पर “सीरिया लिबरेशन आर्मी” जैसे उदारवादी संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि इस्राईल इन गुटों की सहायता कर रहा है। इस्राईल के युद्धमंत्री ने यह बात भी कही कि सीरिया में बश्शार असद के विरुद्ध युद्ध करने वाले सशस्त्र गुटों के लोगों का इस्राईल के अस्पतालों में इलाज होता है।

इस्राईल के युद्धमंत्री मूशे यालून ने कहा कि वर्तमान समय में जार्डन और मिस्र से भी तेलअवीव के संबन्ध अच्छे हैं। जार्डन ने 1994 में इस्राईल के साथ एक शांति समझौता किया था। हालिया दिनों में पता चला है कि क्षेत्र में आईएसआईएल की गतिविधियों के बढ़ने के बाद से इस्राईल और जार्डन के बीच सुरक्ष सहकारिता में वृद्धि हुई है।

नई टिप्पणी जोड़ें