स्याहपोश आतंकवादियों में बढ़ता सफ़ेद कफ़न का भय!

सीरिया में आतंकवादी संगठन isis के आंतक का साया बढ़ता जा रहा है, रिपोर्ट बताती हैं कि आतंकवादियों ने ऐनुल अरब (कूबानी) में कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है और उनका सर धड़ से अलग कर दिया है, लेकिन कहानी यहीं समाप्त नहीं होती है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार ऐनुल अरब के विभिन्न क्षेत्रों में सीरियाई नागरिकों के बिना सर वाले धड़ देखे जा सकते हैं और इन आतंकवादियों ने लोगों को डराने के लिये कटे हुए सिरों को लटका रखा है।

ऐनुल अरब (कूबानी) के कुछ जवानों ने एक हथियारबंद गुट बनाया है जो आईएसआईएस के आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ रहे हैं और अपने हमलों के इन आतंकवादियों को डरा रखा है।

लोगों का यह हथियारबंद गुट अगरचे छोटा है लेकिन अपने बेहतरीन रणनीति के कारण अब तक बहुत से आतंकवादियों को मौत के घाट उतार चुका है अगरचे यह लोग जानते हैं कि वह क्षेत्र जो ISIS के कंट्रोल में हैं उनको स्वतंत्र नहीं करा सकते हैं लेकिन चाहते हैं कि जितना भी संभव हो सके आतंकवादियों को भयभीत कर सकें।

इसी गुट के एक सदस्य ने कुछ दिन पहले ISIS के एक चेक पोस्ट पर हमला करके 10 आतंकवादियों को मार गिराया था।

ISIS इस गुट के हमलों से बचने के लिये अपने सदस्यों को लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतिरित करता रहता है।

सीरिया के नागरिकों द्वारा गठित इन गुटों में से एक गुट का नाम सफ़ेद कफ़न है जो सीरिया के उत्तर में सक्रिय है और जिसमें 300 लड़ाके हैं और अधिकतर यह लड़ाके वह हैं जिन्होंने शहर में ISIS प्रवेश से पहले कभी हथियार नहीं उठाया था, इस गुट के सफ़ेद कफ़न नाम होने का कारण यह है कि इस गुट के सदस्य आईएसआईएस के आतंकवादियों को मारने के बाद उसके सफ़ेद कफ़न पहना देते हैं।

इस गुट के बताया है कि उन्होंने अभी तक 100 अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है।

नई टिप्पणी जोड़ें