सुरक्षा की दृष्टि से ख़तरनाक क्षेत्र बुक़ाअ में हसन नसरुल्लाह की विशेष बैठक, जाने क्या कहा हिज़्बुल्लाह महासचिव ने

लेबनान के हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने बुक़ाअ में एक विशेष बैठक में कहा कि शबआ में कुछ दिन पहले होने वाले आप्रेशन का संदेश यह है कि क्षेत्र में बदलाव को बावजूद प्रतिरोध अब भी शक्तिशालवी है और कमज़ोर नहीं हुआ है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार हसन नसरुल्लाह ने कहाः आतंकवादियों और तक्फ़ीरियों से मुक़ाबला हमारी प्राथमिक्ता है, चाहे जंग कितनी भी भयानक क्यों न हो और कितना भी दबाव क्यों न हो।

हसन नसरुल्लाह ने इन बातों को प्रतिरोध के कमांडरों और सैनिको के साथ विशेष बैठक में कहा, ध्यान देने वाली बात यह है कि बुक़ाअ में यह बैठक उस समय हुई है कि जब अरसाल और बुक़ाअ के कुछ क्षेत्रों में आतकंवादियों के हमले बढ़ें है।

अलमनार चैनल ने लिखाः सैय्यद हसन नसरुल्लाह का ख़तरे के बावजूद बुक़ाअ जाना बहुत से संदेश पहुंचाता है जैसे तक्फ़ीरियों से साथ सीमाओं तक लड़ाई, तैयारियों का स्तर बढ़ाने आतंकवादियों के पिछले हमले की प्रभावों को समाप्त करना जिसमें कई लोग शहीद हुए थे, और सैनिकों के मनोंबल को ऊँचा करना था।

सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहाः क़लमून की जंग, मुक़ाबले और जंग का इरादा है और हम इस जंग में प्रवेश करेंगे और ईश्वर पर भरोसे के बाद हम को कोई हरा नहीं सकेगा।

उन्होंने कहाः शत्रु के सामने हथियार डालने की कोई संभावना नहीं है।

सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहाः हमारे शत्रु इस्राईल ने सितम्बर के महीने में अदलून क्षेत्र में बाते सुने जाने वाले यंत्र को जिसे प्रतिरोध ने ढूंड निकाला था धमाके से उड़ा दिया जिसमें हसन अली हैदर की शहादत हुई, अपने इस कार्य से इस्राईल प्रतिरोध का इम्तेहान लेना चाहता था, और उसका उत्तर अबआ में बम के माध्यम से हमने दिया।

एक इस्राईली सैनिक के अनुसार इस बम धमाके में दो इस्राईली सैनिक घायल हुए थे।

नई टिप्पणी जोड़ें