सऊदी अरब के वक़्फ़ मंत्रालय की साइट पर आतंकवाद का प्रचार


सऊदी अधिकारियों की तरफ़ से आतंकवाद का प्रचार रोके जाने और आतंकवाद को बढ़ावा दिये जाने के दावे के बावजूद धार्मिक मामलों और वक़्फ की अधिकारिक साइट पर आतंकवाद के खुलम खुल्ला प्रचार जारी है।

टीवी शिया इस्लामिक मामलों, वक़्फ़ मंत्रालय ने जवानों को आतंकवादी बनने से रोकने और क्षेत्र में आतंकवाद को रोकने की मांग के बावजूद अपनी अधिकारिक साइट पर देश के बाहर लड़ने को जिहाद बताते हुए उसकी प्रशंसा की है और लोगों से कहा है कि आतंकावदियों के लिये हथियार की ख़रीदारी में उनकी सहायता करें।

 

सऊदी समाचार पत्र अलहयात ने इस ख़बर को प्रकाशित करके कहा हैः सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों और वक़्फ़ मंत्रालय ने मौलवियों के ख़ुतबों को आधार बताते हुए विदेशों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को धर्म से दूर बताया है।

इस्लामिक मामलों और वक़्फ़ मंत्रालय ने अपनी साइट पर जवानों विदेशों में लड़ने वाले आतंकवादियों के साथ मिलने पर उकसाते हुए दावा किया है कि दूसरे देशों के मुसलमानों की जान और माल और सम्मान ख़तरे में है और सऊदी अरब के जवानों को इन मुसलमानों की सहायते करने के लिये उठ खड़े होना चाहिये।

इस मंत्रालय ने आतंकवादियों की वित्तीय सहायता को प्राथमिक्ता दी है और लोगों से कहा है कि जितनी जल्दी संभव हो सके अपनी सहायता को आतंकवादियों के विशेष संदूक़ों में डाल दें।

नई टिप्पणी जोड़ें