इराक़ में IS का दूसरे नंबर का आतंकवादी मारा गया
आतंकवादी संगठन आईएस का दूसरे नंबर का आतंकवादी इराक़ के जफ़्र अल सख़्र शहर में मारा गया
अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार बाबुल आप्रेशन से संबंधित एक सूत्र ने बताया है कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने जफ़्र शहर के पास स्थित फ़ाज़ेलिया क्षेत्र में एक बड़ा अभियान चलाया।
इस सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ से बात करते हुए कहाः इस अभियान में सामी अली सलमान महीबस अलजनाबी जो कि अबू मीआद के नाम से प्रसिद्ध था मारा गया।
अबू मीआद जफ़्र अल सख़्र शहर में IS का दूसरे नंबर का सरग़ना था
इस आप्रेशन में इस आतंकवादी के तीन और साथी मारे गये।
नई टिप्पणी जोड़ें