यमन की सड़कों पर शिया मज़हब का प्रचार शुरू हुआ


टीवी शिया मिस्री मीडिया ने समाचार प्रकाशित करके दावा किया है कि यमन में हौसियों के माध्यम से शिया खुलेआम अपने मज़हब का प्रचार कर रहे हैं।

इसी प्रकार मीडिया ने कहा है कि जिस प्रकार भी संभव हो अरब देशों को शिया मज़हब के फैलाव को रोकना होगा।

वाशिंग्टन पोस्ट ने दावा किया है कि यमन में हौसियों की सफ़ल क्रांति के बाद यह लोग ईरान की सहायता से यमन की राजधानी सनआ की सड़कों पर शियत का प्रचार कर रहे हैं।

इस समाचार पत्र ने अंत में कहा है कि यमन की क्रांति से सबसे अधिक नुक़सान सऊदी अरब को हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें