अमरीकाः सजदा करना पड़ा महंगा, लगा जुर्माना


अमरीका में रगबी के एक मुसलमान खिलाड़ी को सजदा करने की वजह से जुर्माना अदा करना पड़ा।

अमरीका की एक स्थानीय रगबी टीम के एक खिलाड़ी ने अपनी  टीम के लिए लगातार कई प्वाइंट लेने के बाद खुशी में शुक्र का सजदा कर लिया जिसकी वजह से उसे हर्जाना देना पड़ा।

हालांकि इस प्रकार के खेलों में ईसाई खिलाड़ी भी घुटनो पर बैठक पर अपने खुदा का शुक्र करते हैं मगर अभी तक किसी ईसाई खिलाड़ी को इसके लिए हर्जाना नहीं देना पड़ा है।

हालांकि अब्दुल्लाह नामक इस खिलाड़ी ने रेफरी की बात मान ली किंतु सोशल साइटों पर इस मामले पर गर्मागर्म चर्चा आरंभ हो गयी है।

नई टिप्पणी जोड़ें