अर्जंटीना ने अमरीका को बताया आतंकवाद का गढ़/ कई प्रसिद्ध चैनलों ने लाइव प्रसारण बंद किया
अर्जंटीना की राष्ट्रपति ने अमरीका की विदेश नीति की कड़ी आलोचना की है।
क्रिस्टीना फ़र्नांडिज़ ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन में भाषण करते हुए वर्ष 1994 में ब्योनेस आयर्ज़ में यहूदी केन्द्र में हुए विस्फोटों में ईरान का हाथ होने के दावे को रद्द किया और सीरियाई सरकार, लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन और ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोध का खुल कर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एक साल से आप लोग बश्शार असद की सरकार को आतंकवादी कह रहे हैं, आप उन विरोधियों का, जिन्हें हम क्रांतिकारी समझ रहे थे, समर्थन कर रहे हैं और आज उन्ही क्रांतिकारियों पर क़ाबू पाने के लिए हम एकत्रित हुए हैं जिनके बारे में अब पता चला है कि वह आतंकवादी हैं और उनमें से अधिकांश आतंकवादी गुटों के सदस्य हैं।
क्रिस्टीना फ़र्नांडिज़ ने कहा कि लेनबान के हिज़्बुल्लाह को पहले ही आतंकवादियों की सूचि में शामिल कर लिया गया किंतु अब पता चला कि हिज़्बुल्लाह एक बड़ी पार्टी है और लेबनान में उसे औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया है।
अर्जंटीना की राष्ट्रपति ने कहा कि सन १९९४ में ब्यूनेस आयरस में इस्राईली दूतावास में होने वाले बम धमाके के लिए आप लोगों ने ईरान पर आरोप लगाया किंतु हमारी जांच में यह दावा सिद्ध नहीं हो पाया।
क्रिस्टीना फ़र्नांडिज़ ने कहा कि नाइन एलेवन के बाद आप लोगों ने अलकाएदा के विरुद्ध युद्ध का प्रस्ताव पारित किया और कई देशों में सैनिक भेजने का लाइसेंस जारी कर दिया और इराक और अफगानिस्तान जैसे देशों की जनता का जनसंहार हुआ जबकि इन दोनों देशों में आज भी आतंकवाद फैला हुआ है।
अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फ़र्नांडिज़ ने कहा कि ग़ज्ज़ा पर बमबारी से इस्राईल के अपराधों के आयाम स्पष्ट हुए, फिलिस्तीनियों की बड़ी संख्या मारी गयी जबकि आप लोगों ने इस्राईल में गिरने वाले राकेटों को महत्व दिया जबकि इस्राईल पर फायर किये जाने वाले राकेटों से कोई नुकसान नहीं हुआ।
क्रिस्टीना फ़र्नांडिज़ ने कहा कि आज हम यहां आए हैं ताकि आईएसआईएल को अपराधी घोषित करने और उसके विरुद्ध युद्ध छेड़ने पर एक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पारित करें जबकि आईएसआईएल को कुछ जाने पहचाने देशों का समर्थन प्राप्त है और आप लोग दूसरों से कहीं अधिक उनको पहचानते हैं और आईएसआईएल संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के कई बड़े देशों का सहयोगी है।
अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फ़र्नांडिज़ के भाषण का बीच से अनुवाद बंद हो गया और कई प्रसिद्ध टीवी चैनलों ने लाइव प्रसारण बंद कर दिया। संयुक्त राष्ट्र के तकनीकी अधिकारियों ने इसे तकनीकी खराबी बताया हालांकि आज तक इस प्रकार की खराबी पैदा नहीं हुई थी।
नई टिप्पणी जोड़ें