इस्राईल और सऊदी अरब के बीच बढ़ती नज़दीकियां, तेलअवीव से जद्दा के लिये सीधे उड़ान शुरु होगी

सऊदी अरब और ज़ायोनी शासन के बीच निकट होते संबन्धों के साथ ही इस वर्ष पहली बार 1948 के अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के हाजी, विमान द्वारा तेलअवीव से सीधे जद्दा जा रहे हैं।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीनी हाजियों को स्थानांतरित करना इस बात का बहाना बना है कि इस वर्ष पहली बार अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के हाजी तेलअवीव से जार्डन की वायु सीमा को पार करते हुए जद्दा पहुंचेंगे। इस्राईल से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र “मार्कर” ने अपने रविवार के संस्करण में लिखा है कि 23 से 26 सितंबर के बीच इस्राईल से 766 फ़िलिस्तीनी, जार्डन एयरलाइंस से जद्दा जा रहे हैं। मीलाद एयर लाइंस ने इस कार्य की ज़िम्मेदारी संभाली है। मीलाद एयरलाइंस के प्रबंधक इब्राहीम मीलाद इस बारे में कहते हैं कि जार्डन के अधिकारियों से समन्वय के बाद इस कार्यक्रम को व्यवहारिक बनाने में 3 वर्षों का समय लगा। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि उनकी एयर लाइंस आगामी वर्षों में 4000 हाजियों और उमरा करने वालों को जद्दा पहुंचाएगी।

उल्लेखनीय है कि 8 जूलाई को सऊदी अरब की गुप्तचर सेवा के पूर्व प्रमुख तुर्की अलफ़ैसल ने इस्राईली समाचारपत्र हआरेत्स में एक लेख में कहा था कि आइये कुछ क्षणों के लिए कल्पना करें कि इस्राईल और फ़िलिस्तीनी प्रशासन के बीच सांठगांठ के बाद अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की स्थिति क्या होगी? उन्होंने कहा कि मुझको उस क्षण की प्रतीक्षा है जब रियाज़ से सीधे बैतुल मुक़द्दस जाऊं और वहां से बस या टैक्सी से मस्जिदे अक़सा जाऊं तथा वहां पर जुमे की नमाज़ पढ़ूं और बाद में अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकूं। इसी प्रकार मैं होलोकास्ट संग्रहालय भी देखना चाहता हूं जिस प्रकार से मैंने वाशिंग्टन में होलोकास्ट संग्राहलय देखा है। इसी के साथ मैं फ़िलिस्तीनियों और इस्राईलियों को रेयाज़ आने का निमंत्रण देना चाहता हूं ताकि वे मेरे पूर्वजों की भूमि को आकर देख सकें। आप सोच सकते हैं कि उस समय तक दो राष्ट्रों के बीच व्यापारिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबन्ध किस सीमा तक विकसित हो चुके होंगे।

कुछ समय पूर्व ज़ायोनी शासन के गुप्तचर विभाग के प्रमुख ने सऊदी अरब की गुप्तचर सेवा के पूर्व प्रमुख तुर्की अलफ़ैसल को संबोधित करते हुए निकट भविष्य में नेतनयाहू की मक्का यात्रा की बात कही थी।

नई टिप्पणी जोड़ें