मौलाना कल्बे जवाद ने आज़म खां पर साधा निशाना, कहा आतंकवाद विरोधी रैली रुकवाने में आज़म खां का हाथ
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां पर जमकर निशाना साधा और आतंकवाद के खिलाफ होने वाली रैली में भी आजम की साजिश होने की बात कही। जवाद का कहना है कि आजम के कहने पर ही आतंकवाद के खिलाफ उनकी रैली पर रोक लगी।
वहीं, वक्फ बोर्ड के बारे में उन्होंने कहा कि आजम चाहे जितना जोर लगा लें लेकिन शिया वक्फ बोर्ड में किसी दागी को चेयरमैन नहीं बनने दिया जाएगा। जवाद बड़े इमामबाड़े में रैली पर रोक के बाद चौक स्थित गुफरानमाब इमामबाड़ा में शनिवार को आयोजित उलमा कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अलकायदा जैसे आतंकी गुट के खिलाफ देश में अलर्ट जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश में आतंकवाद के विरोध को रोका जा रहा है। जवाद ने ऐलान किया कि उपचुनाव के बाद जालिम, जुल्म और आतंकवाद के खिलाफ बड़े इमामबाड़े में ही बड़े स्तर पर रैली की जाएगी।
जल्द ही इसकी तारीख की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की स्वीकृति के बावजूद अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ मंत्री आजम खां ने रैली पर रोक लगवाई।
इमामबाड़ा गुफरानमआब में जुटे उलमा ने एक स्वर में आतंकवाद विरोधी रैली पर रोक की निंदा की। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के स्वामी सारंग ने कहा कि जालिम और आतंकवाद के खिलाफ शांतिपूर्वक की जा रही धर्मगुरुओं की रैली पर रोक आतंकियों का मनोबल बढ़ाएगी।
हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा कि भारत माता को डायन कहने वाले मंत्री आजम खां के इशारे पर सरकार व जिला प्रशासन ने सारा बल प्रयोग कर रैली पर रोक लगा दी।
नई टिप्पणी जोड़ें