सूडान में शिया मज़हब स्वीकार करने वालों की बढ़ती संख्या, वहाबियों के दबाव में सरकार ने ईरानी कल्चर हाउस पर तला जड़ा
टीवी शिया, शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार मिस्र की राजधानी क़ाहेरा के एक क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा है कि सूडान में शिया धर्म को स्वीकार करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
इस रिपोर्ट के अनुसार सूडान में शियों की संख्या के आधिकारिक आंकड़े मौजूद नहीं है लेकिन ग़ैर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2013 तक सूडान में 13 हज़ार शिया थे, और इनमें से बहुत से वह लोग है जो शिक्षित हैं।
इस केन्द्र ने सूडान में शियों के इमाम बाड़ों की बढ़ती संख्या की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि कुछ समय में यह संख्या बढ़कर 15 हो गई हैं और इसके अतिरिक्त शियों के पास बहुत सी मस्जिदें भी हैं।
अंत में इस केन्द्र ने सूडान सरकार की तरफ़ से इस मामले पर तवज्जोह न दिये जाने के शियों की बढ़ती संख्या का कारण बताया है और कहा है कि इस के पीछे ईरान का हाथ है, और इस पर रोक लगाये जाने की मांग की है।
सऊदी अरब की तरफ़ से सूडान की हुकूमत पर दवाब डाले जाने के बाद इस देश के अदिकारियों ने एलान किया है कि सूडान में ईरान के कल्चर हाउसों को बंद कर दिया जाएगा और यह अन्तिम फ़ैसला है।
सूडान के अधिकारियों ने इस कार्य का कारण बताते हुए कहा है कि ईरानी कल्चर हाउस इस देश में शिया मज़हब को फैला रहे हैं।
एक सूडानी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहाः कुछ समय से सऊदी सरकार और वहाबियों की तरफ़ से सूडान की सरकार पर बहुत दबाव डाला जा रहा है और इसी कारण इस देश की सरकार ने यह फ़ैसला लिया है।
सूडान के सामरिक अध्ययन केंद्र ने इस देश में इमाम बाड़ों की संख्या 15 बताई है, और सूडान में 2009 में पहली बार शियों ने इमाम ज़माना (अ) और हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) के जन्मदिवस के अवसर पर जश्न और महफ़िल आयोजित की थी।
नई टिप्पणी जोड़ें