इस्राईल के वह अपराध जो दिन बीतने के साथ साथ सामने आ रहे हैं


ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन ने हमलों के दौरान बहुत से अपराध अंजाम दिये हैं और यह कितने बड़े हैं यह युद्ध विराम के बाद दिन बीतने के साथ साथ खुलते जा रहे हैं।

टीवी शिया अलआलम चैनल के रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्ट में कहाः ग़ज़्ज़ा पट्टी पर भयानक ज़ायोनी हमलों के कुछ दिन बीतने के बाद इन अपराधों की भयानकता रोज़ ब रोज़ स्पष्ट होती जा रही है, मिसाल के तौर पर जोदह का घर वह अन्तिम घर था जो इस्राईल के वहशियाना हमलो का शिकार हुआ था, कि जब एक मां अपने चार बच्चों के साथ इस्राईल के ड्रोन विमान को हमले में शहीद हुई थी।

इस परिवार की मां जिसका नाम जोदह था ग़ज़्ज़ा पट्टी के जबालिया क्षेत्र में अपने चार छोटे छोटे बच्चों के साथ घर के आंगन में बैठी हुई थी कि इस्राईली ड्रोन को मीज़ाइल हमले में अपनी जान से हाथ धो बैठे।

जोदह की दादी ने बतायाः ओसामा और मोहम्मद नाम के दो बच्चे और रग़द व तस्नीम नाम की दो बच्चियां अपनी मां के साथ दोपहर के खाने पर अपने पिता का इन्तेज़ार कर रही थीं, लेकिन उनकी क़िस्मत में मौत थी, इस्राईल बच्चों पर भी रहम नहीं करता है।

इसी बीच इस परिवार के एक सम्बंधी ने कहाः हम कभी भी हार की निशानी के तौर पर इस्राईल के सामने सफ़ेद झंडा नहीं लहराएंगे, हम ने फ़िलिस्तीन में जन्म लिया है और इसी ज़मीन पर मरेंगे।

इस परिवार का पिता जिसका नाम साएर है ने भी अपना एक पैर खोया है और इस समय अलशफ़ा अस्पताल में भरती है और अपनी पत्नी एवं बच्चों की मौत के बाद अपनी मां के साथ रह रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें