ख़रीदते समय कार्ड का प्रयोग हराम हैः वहाबी मुफ़्ती

टीवी शिया, शिया आनलाइन से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी अरब का मशहूर वहाबी मुफ़्ती अब्दुल रहमान बराक जो कि जब तक अजीब ग़रीब फ़तवे दे कर बवाल खड़ा करता रहता है ने अपने नए फ़तवे में कुछ ख़रीदने पर पैसे देने के लिए कार्ड के प्रयोग को हराम क़रार दिया है।

उनसे जब एक ज्वेलर ने इस बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहाः चूंकि जब ख़रीदार कार्ड के प्रयोग करता है तो वह डायरेक्ट बेचने वाले को पैसा नहीं देता है इसलिए यह मामला बातिल है और जायज़ नहीं है।

इस वहाबी मुफ़्ती ने आगे कहाः मिसाल के तौर पर जब एक ख़रीदार सोना ख़रीदने के लिये जाता है और पसंद करने के बाद अधिक पैसा न होने के कारण कार्ड का उपयोग करता है तो वास्तव में उसने जिस समय सोना लिया है उसी समय पैसा नहीं दिया है इसलिये यह शरई मामला नहीं हुआ है और यह एक ग़लत मामला है।

नई टिप्पणी जोड़ें