अब बग़दाद में गिरा इस्राईली ड्रोन विमान

इराक़ में इस्राईल का एक ड्रोन विमान गिरकर ध्वस्त हो गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की राजधानी बग़दाद में इस्राईल का एक ड्रोन विमान बुधवार को गिरकर ध्वस्त हो गया।  लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार बग़दाद के हवाई अड्डे के निकट गिरने वाला इस्राईल का ड्रोन विमान उसी प्रकार का था जिस प्रकार के ड्रोन को कुछ दिन पहले ईरान ने मार गिराया था।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बग़दाद में अमरीकी दूतावास के अधिकारी ने विशेष टीम के साथ जाकर इस ध्वस्त इस्राईली ड्रोन विमान का निरीक्षण किया। समाचारों में कहा गया है कि इराक़ की सेना इस्राईल के इस ड्रोन विमान के गिरने के बारे में जांच करना चाहती है किंतु बग़दाद में स्थित अमरीकी दूतावास ने इसका विरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान ने इस्राईल के एक ड्रोन विमान को मार गिराया था जो ईरान की सीमा में प्रविष्ट हो गया था और इसी प्रकार से ग़ज़्ज़ा युद्ध के दौरान फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने भी इस्राईल के एक जासूसी के विमान को मार गिराया था।

नई टिप्पणी जोड़ें