अमरीकी पत्रकार की हत्या ने लिया नया मोड़
सीरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीकी पत्रकार जेम्स फ़ोली की हत्या एक साल पहले कर दी गई थी जबकि उसका वीडियो हाल में दिखाया गया।
बश्शार असद की राजनैतिक सलाहकार बुसैना शाबान ने बताया है कि आईएसआईएस ने जेम्स फ़ोली की हत्या पहले ही कर दी थी किंतु हत्या का वीडियो हालिया दिनों में दिखाया गया। बुसैना शाबान ने जेम्स फ़ोली की हत्या के बारे में सीरिया और संयुक्त राष्ट्रसंघ की रिपोर्टों की ओर संकेत करते हुए कहा कि फोली को दो साल पहले फ़्री सीरियन आर्मी ने अपहरित कर लिया था और बाद में आईएसआईएस के हाथों उसे बेच दिया था। उन्होंने कहा कि अमरीकी पत्रकार जेम्स फ़ोली की हत्या पिछले वर्ष कर दी गई थी।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह आईएस ने एक वीडियो जारी करके अमरीकी पत्रकार जेम्स फ़ोली की हत्या का दृश्य पेश करते हुए दावा किया था कि उत्तरी इराक़ में आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों पर आक्रमण की प्रतिक्रिया में यह कार्यवाही की गई है।
नई टिप्पणी जोड़ें