दियाली मस्जिद में नमाज़ियों के हत्यारे गिरफ़्तार

दियाली प्रांत के राज्यपाल ने मस्जिद में नमाज़ियों पर लोगीबारी करने वालों में से तीन के गिरफ़्तार किये जाने की ख़बर दी है।

अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार आमिर अलमजमई ने बताया है किः ज़रकूश क़बीले के तीन लोगों को मुसअव बिन उमैर नामी मस्जिद में नमाज़ियों पर गोलीबारी के जुर्म में गिरफ़्तार किया गया है, जिनके नाम सद्दाम मज़हर सुलतान अलज़रकूशी, मुनीर मज़हर हाजिम सुलतान अलज़रकूशी और सालिम मज़हर हाजिम सुलतान अलज़रकूशी हैं।

इराकी न्यूज़ चैनल सूमरिया न्यूज़ की साइट ने राज्यपाल के हवाले से लिखाः यह लोग अपने इस कार्य से दियाली प्रांत के लोगों में फूट डालना और दंगा फैलाना चाहते थे।

अलमजमई ने कहाः सुरक्षा बलों की छानबीन और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से इन तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

स्पष्ट रहे कि पिछले शुक्रवार को कुछ हथियारबंद लोगों ने मुसअब बिन उमैर नामी मस्जिद पर हमला कर दिया था जिसमें 30 नमाज़ियों की मौत हो गई थी।

नई टिप्पणी जोड़ें