ISIS आतंकवादियों के सरों पर मौत बनकर मंडराती इराक़ी सेना

इराक़ में सुरक्षा बलों, स्वयंसेवी बलों और पीशमर्गा सेना का आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के विरुद्ध देश व्यापी अभियान जारी है जिसके दौरान दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

इराक़ के सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इराक़ी सेना ने दियाला प्रांत में आईएस के कुख्यात सरग़ना मुसअअब सेन्जरी और उसके सहायक ख़ालिद दैलमी को मार गिराया है। दियाला प्रांत के पुलिस प्रमुख जमील शम्मरी ने बताया कि मारे गये दोनों आतंकी विभिन्न आतंकी कार्यवाहियों में पुलिस और सेना को वाटेंड थे। उनका कहना था कि सूक्ष्म ख़ुफ़िया जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने कार्यवाही करते हुए यह सफलता प्राप्त की है।

इसी प्रकार सेना ने उत्तरी इराक़ के बेआज क्षेत्र में एक अन्य कार्यवाही करते हुए आतंकी संगठन के एक अन्य सरग़ना सहीब त्यूनीसी को उसके ग्यारह साथियों के साथ मौत के घाट उतार दिया। सेना ने करमा क्षेत्र में एक अन्य आतंकी सरग़ना अबू लैस अलजमीली को ठिकाने लगा दिया। दियाला में भी पीशमर्गा सेना ने जूलूला के चार गांवों को आतंकियों से मुक्त करा लिया है जबकि बाक़ूबा के स्ट्रटैजिक पूर्वोत्तरी चौराहे पर नियंत्रण कर लिया है। इस कार्यवाही में पीशमर्गा का एक जवान मारा गया जबकि आईएसआईएस के 12 आतंकी घायल हुए और उनके चार वाहनों को ध्वस्त कर दिया गया।

नैनवा प्रांत के सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अंबार प्रांत के आईएस के आतंकियों ने पीशमर्गा सुरक्षा बलों से मुक़ाबले के लिए मूसिल के आतंकियों से सहायता की गुहार की है।

नई टिप्पणी जोड़ें