ग़ज़्जा़ फ़िर ज़ायोनी हमले की चपेट में, तीन शहीद

ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के ताज़ा हमलों में तीन अन्य फ़िलिस्तनी शहीद हो गये।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी युद्धक विमानों ने शनिवार की सुबह केन्द्रीय ग़ज़्ज़ा पट्टी में एक फ़िलिस्तीनी के घर को निशाना बनाया जिसमें तीन लोग शहीद हुए। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हमले में 47 और 27 वर्षीय महिलाएं शहीद हुई जबकि शहीद होने वाले तीसरे व्यक्ति के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

सूत्रों का कहना है कि ज़ायोनी शासन के युद्ध विमानों ने शनिवार की सुबह अचानक ही मस्जिदे अबू उबैदा के निकट स्थित घर पर उस समय बमबारी कर दी जब लोगों की भीड़ वहां एकत्रित थी और एंबुलेंस कर्मी वहां एक घर से घायलों को अस्पताल स्थानांतरित कर रहे थे। इस हमले में एक चिकित्साकर्मी भी घायल हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिन घरों पर इस्राईली सेना ने बमबारी की वह पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि फ़ायर दमकल कर्मचारी घायलों को मलबे से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मलबे से कई घायलों को निकाला गया है जबकि मलबे के नीचे अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है।

उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस्राईल के एफ़-16 विमानों ने असबान क्षेत्र में एक मस्जिद को मीज़ाइल मारकर पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया।

दूसरी ओर इस्राईल के पाश्विक हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिकर्ताओं ने अतिग्रहित क्षेत्रों पर कई मीज़ाइल फ़ायर किए। सूत्रों का कहना है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने इस्राईल पर लगभग 130 मीज़ाइल फ़ायर किए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें