मैंने एक दिन में 13 फ़िलिस्तीनी बच्चों को मार डालाः इस्राईली स्नाइपर

एक इस्राईली स्नाइपर ने परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा पर इस्राइली सेना के हमलों के बीच इस बात को स्वीकार किया कि उसने ग़ज़्ज़ा में एक दिन में तेरह फ़िलिस्तीनी बच्चों को जान से मारा है।

डेविड ओवादिया नामक इस इस्राईली स्नाइपर ने इंस्टग्राम में अपने अकाउंट पर स्नाइपर राइफ़ल पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर जारी की। उसकी यह तस्वीर अज्ञात हैकरों के एक गुट ने पूरी तरह मिटा दी। यह गुट पिछले दो साल में इस्राईली वेबसाइटों पर सैकड़ों बार हमले कर चुका है।

यह ऐसी स्थिति में है जब तेल अबिब का दावा है कि उसकी सेना हमास के संघर्षकर्ताओं को निशाना बना रही है और उसने परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा में मरने वालों की बढ़ती संख्या में संपार्श्विक क्षति या कोलैट्रल डैमेज की संज्ञा दी है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली सेना के आठ जुलाई से जारी हमले में अब तक 500 से ज़्यादा बच्चे शहीद हुए हैं जबकि कुल शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है।

इस्राईली सेना के पाश्विक हमलों के जवाब में हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम की ओर से इस्राईल के विरुद्ध राकेट से हमलों में इस्राईल ने अपने 56 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि हमास का कहना है कि यह संख्या 130 से ज़्यादा है।

इस्राईली प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतनयाहू ने ग़ज़्ज़ा की सुरंगों को संघर्ष विराम के साथ या संघर्ष विराम के बिना ध्वस्त करने की बात कही है। तेल अबिब ने 16 हज़ार रिज़र्व सैनिकों को ग़ज़्ज़ा पर ज़मीनी हमले के लिए बुला लिया है इस प्रकार ग़ज़्ज़ा पर हमले के लिए कुल इस्राइली सैनिकों की संख्या 86 हज़ार हो गयी है।

पिछले चौबीस दिनों में तेल अबिब ने ग़ज़्ज़ा में अस्पतालों, उपचारिक केन्द्रों और शरणार्थी कैंपों को निशाना बनाया है।

नई टिप्पणी जोड़ें