इस्राईली हमले पर सऊदी बादशाह ने तोड़ी चुप्पी!!

सऊदी नरेश शाह अब्दुल्लाह ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में जो कुछ हो रहा है वह सामूहिक नरसंहार और मानवता के विरुद्ध युद्ध है।

उन्होंने सामूहिक नरसंहार का निशाना बनने वाले फ़िलिस्तीनियों से एकजुटता जताई और कहा कि यह मानवता के विरुद्ध युद्ध है।

शुक्रवार को दोपहर बाद दिए गए बयान में सऊदी नरेश ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल हमलों पर अरब सरकारों और विश्व समुदाय की ख़ामोशी की निंदा करते हुए कहा कि इस ख़ामोशी का कोई औचित्य नहीं है और यह एसी पीढ़ी के सामने आने का कारण बनेगी जिसका हिंसा के अलावा किसी चीज़ में कोई विश्वास नहीं होगा और जो शांति को ख़ारिज कर देगी तथा सभ्यताओं के बीच बातचीत के बजाए टकराव की बात करेगी।

टीकाकार सऊदी अरब के इस बयान को बहुत देर से आने वाला अपर्याप्त बयान ठहरा रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें