सऊदी अरब में क्रोधित लोगों ने वहाबियों के केन्द्र में आग लगाई
लंदन से प्रकाशित समाचार पत्र अलहयात ने सोमवार को एक रिपोर्ट में बताया कि सउदी अरब में जनता में बढ़ते असंतोष के बीच एक सउदी नागरिक ने राजधानी रियाज़ में वह्हाबियों के एक केन्द्र में आग लगा दी जिससे उसे क्षति पहुंची।
अलहयात के अनुसार वह्हाबियों का यह केन्द्र सउदी जनता के जीवन में हस्तक्षेप और कठोर नीति लागू किए जाने के कारण लोगों में असंतोष का कारण था और ज़्यादा अरब महिलाएं इस केन्द्र की आलोचना करती थीं।
सउदी सूत्रों ने इस घटना को संयोगवश घटना की संज्ञा देते हुए दावा किया कि जिस व्यक्ति ने इस केन्द्र को आग लगायी वह मनोविकार से ग्रस्त है।
सउदी अरब जो वह्हाबी विचारधारा का अनुसरण करता है, धर्म की ग़लत व्याख्या द्वारा अपने नागरिकों के विरुद्ध कठोर नीतियां लागू करता है और महिलाओं को बहुत से अधिकारों विशेष रूप से गाड़ी चलाने, मताधिकार और स्वतंत्र पहचान पत्र रखने से वंचित किए हुए है।
नई टिप्पणी जोड़ें