ग़ज़्ज़ा पर जारी रहेगा आक्रमणः तेतनयाहू
जहां एक ओर ग़ज़्ज़ा से कुछ इस्राईली सैनिकों की वापसी की रिपोर्टे सामने आ रही हैं वहीं पर ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने ग़ज़्ज़ा पर आक्रमण जारी रखने पर बल दिया है।
नेतनयाहू ने शनिवार की रात अपने एक भाषण में कहा है कि इस्राईल की सेना फ़िलिस्तीनी गुटों के विनाश तक ग़ज़्ज़ा में अपनी कार्यवाहियां जारी रखेगी। नेतनयाहू ने कहा कि हमने ग़ज़्जा में बहुत उपलब्धियां अर्जित की हैं और हमने हज़ारों ठिकानों को टारगेट किया है।
ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के आक्रमण में अमरीकी समर्थन के बारे में नेतनयाहू ने कहा कि अमरीका ने अबतक हमारा राजनैतिक और आर्थिक दोनों ढंग से समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम अमरीका के आभारी हैं।
इसी बीच ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री मूशे यालून ने भी कहा है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के आक्रमण जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सेना, फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक गुटों की सैन्य क्षमता को समाप्त करना चाहती है। इस्राईल के युद्धमंत्री ने कहा कि कुछ विरोधों के बावजूद हम अपनी कार्यवाही जारी रखेंगे।
ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के अमानवीय आक्रमणों में कम से कम 1700 फ़िलिस्तीनी शहीद तथा 8000 से अधिक घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी सम्मिलित हैं। इसी बीच संयुक्त राष्ट्रसंघ ने घोषणा की है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध के दौरान यहां के कम से कम 25 प्रतिशत लोग बेघर हो गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें