ज़ायोनी शासन कर रहा है अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
बैतुल मुकद्दस में रेड क्रास समिति के प्रवक्ता ने कहा है कि जायोनी शासन युद्ध से संबंधित अंतर्रराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है।
समाचार एजेन्सी फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रेड क्रास समिति के प्रवक्ता नादिया दिब्सी ने कहा कि युद्ध से संबंधित कानून यह है कि आम नागरिकों, आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों और स्कूलों पर आक्रमण न किया जाये पंरतु इस्राईल यह सब कार्य कर रहा है। नादिया दिब्सी ने कहा कि जो कुछ इस समय गज्जा पट्टी में हो रहा है वह बहुत ही अमानवीय कार्य है और दिन प्रतिदिन उसमें वृद्धि हो रही है और इस क्षेत्र के लोग पीने का पानी तथा भोजन के लिए तरस रहे हैं और यह उस स्थिति में है जब लोगों के पास बिजली भी नहीं है।
बैतुल मुकद्दस में रेड क्रास कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं की दृष्टि से भी गज्जा पट्टी की स्थिति बहुत विषम व दयनीय हो गयी है क्योंकि इस्राईल ने इस नगर के अस्ली अस्पताल को लक्ष्य बनाया है।
रेड क्रास समिति के प्रवक्ता ने गज्जा पट्टी पर इस्राईल हमलों के बंद होने पर बल देते हुए कहा कि इन हमलों में प्रतिदिन आम नागरिक, बच्चे और महिलाएं मारी जा रही हैं। नादिया दिब्सी ने कहा कि जायोनी सेना एम्बुलेन्स गाड़ियों को भी लक्ष्य बताती है और अब तक अस्पताल के कई कर्मचारी भी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गज्जा की स्थिति इतनी दयनीय है कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आम नागरिकों की सहायता के लिए कई दिन की आवश्यकता है।
नई टिप्पणी जोड़ें