आज़म ख़ान के इशारे पर रोज़ेदारों पर पुलिस ने लाठियां भांजी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ शीआ घर्मगुरू कल्बे जवाद के आह्वान पर शुक्रवार को निकाले गए जुलूस पर पुलिस की कार्यवाही से शीया समुदाय में भारी आक्रोश पाया जाता है।
इस घटना में एक प्रदर्शकारी की मौत के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। रमज़ान के अन्तिम जुमे, जुमअतुलविदा को लखनउ के आसिफ़ी इमामबाड़े से निकाले गए जुलूस पर पुलिस ने शहीद स्मारक के सामने लाठीचार्ज किया जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई धर्मगुरू और बच्चे भी सम्मिलित हैं।
ज्ञात रहे कि मजलिसे ओलमाए हिंद के जनरल सेक्रेट्री कल्बे जवाद ने शीया वक़्फ़ बोर्ड में धांधली के विरुद्ध शुक्रवार को प्रदर्शन का आह्वान किया था। जुमे की नमाज़ के बाद मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में शीया मुसलमानों ने वक़्फ़मंत्री आज़म ख़ान के घर का घेराव करने के लिए जुलूस निकाला। जुलूस जब शहीद स्मारक के सामने पहुंचा तो पुलिस ने उसपर लाठीचार्च कर दिया।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि रोजेदारों पर लाठीचार्ज करवाकर समाजवादी पार्टी ने बता दिया कि वह मुसलमानों की कितनी हितैषी है। उन्होंने कहा कि अब हम ईद तक यहीं डेरा डाले रहेंगे। मौलाना का कहना था कि यह सब सिर्फ एक आदमी के इशारे पर किया गया है। मौलाना कल्बे जवाद का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ां वक़्फ़ बोर्ड को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को उन्हें तुरंत बर्ख़ास्त कर देना चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें