ग़ज़्ज़ाः क़साम बयालियन ने इस्राईली आसमान में मानव रहित विमान उड़ाया!!

टीवी शिया क़साम बटालिन ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि एक योजना बद्ध मिशन के साथ इस्राईल के युद्ध मंत्रालय पर हमने नया मानव रहित विमान उड़ा कर उसका परिक्षण किया है।

अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार क़साम बटालियन ने अपने बयान में ताकीद की है कि अगरचे इस्राईल के पास नई तकनीक का एयर डिफेंस सिस्टम है लेकिन इसके बावजूद इस उड़ान की कामियाबी हमारी बटालियन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है।


इस बटालियन ने दावा किया है कि उन्होंने इस्राईली के कई अंदरूनी क्षेत्रों को इस मानव रहित विमान से निशाना बनाया है।

हमास की क़साम बटालियन ने कहा कि हमारे इन्जीनियरों ने मानव रहित विमान अबाबील 1 को बनाने में कामियाबी हासिल की है।


इस बटालिन का कहना है कि हमने इस मानव रहित विमान के तीन माडल बनाये हैं जिनमें से माडल A1A खोजबीन करने के लिए, माडल A1B हमला करने और राकेट दाग़ने के लिए और माडल A1C भी हमला करने के लिये हैं।

इस बयान में कहा गया है कि अबाबील नामक इस विमान के बनाये जाने ने ज़ायोनी अधिकारियों के होश उड़ा दिये हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें