इस्राईल के वहशियाना हमलों में मरने वालो की संख्या बढ़कर 187 हुई


इस्राईल की तरफ़ से 9 दिन से जारी वहशियाना हमलों में मरने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है।

अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के वहशियाना पिछले 9 दिनों से जारी हैं।

इन हमलों में 1390 लोग अभी तक घायल हुए हैं और बहुत से घर गिर गये हैं।

इस्राईले के बढ़ते वहशियाना हमलो को देखते हुए फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक दस्तों ने भी जवाबी कार्यवाही में राकेट हमले जारी कर दिये हैं और उन्होंने पहली बार इस्राईल के हैफ़ा शहर को अपने निशाना बनाया है।

इन हमलों में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक दस्ते ने पहली बार इस्राईल के उन शहरों को निशाना बनाया है जो शहर इससे पहले फ़िलिस्तीन के राकटों से सुरक्षित थे।

प्रतिरोधक दस्ते ने पहली बार इस्राईल के परमाणु शहर दीमूना और सैन्य एयरपोर्ट रामून को भी अपना निशाना बनाया।

इज़्जुद्दीन क़साम दस्ते ने पहली बार अद्रितीय सैन्य कार्यवाही करते हुए इस्राईल के ज़कीम सैन्य ठिकाने पर हमला किया और इस्लाईली सेना से जमकर लोहा लिया।

नई टिप्पणी जोड़ें